सरगुजा
पावर प्लांट भी जलमग्न, बस्तियों को खाली करा अस्थाई कैंप में शिफ्ट कराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरगुजा, 3 अगस्त। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सरगुजा तरबतर हो गया है। कई नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं सूरजपुर जिला के ओडग़ी विकासखंड के ग्राम चिकनी में विनिका कंपनी के हाइड्रो पावर प्लांट के पास महान नदी में निर्मित बांध में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। दूसरे दिवस शनिवार को बांध में करीब 5 फीट ओवरफ्लो होने के साथ ही पावर प्लांट भी जलमग्न हो गया।
पिछले 24 घंटे में ओडग़ी विकासखंड में 130 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। लबालब बांध की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्रशासन की पहल पर कंपनी के द्वारा बागों से तकनीकी अमले बुलाया है तथा 9 गेट को खोलने मशक्कत की जा रही है। बांध में उफान देख ख़तरे की संभावना को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बहाव क्षेत्र की बस्तियों को खाली करा अस्थाई कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है। आज भी जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहे। जलमग्न होने के कारण प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है।
सरगुजा संभाग में शनिवार और रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर और अन्य जिलों में तीन दिनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है,जिस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सरगुजा जिला में घुनघुट्टा डैम में पानी लबालब होने के कारण 3 गेटों को खोल दिया गया है।
इधर, महान नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इस कारण चिकनी वेनिका डैम के निचले इलाकों को खाली कराया गया है। सरगुजा संभाग के सरगुजा,सूरजपुर,कोरिया और जशपुर जिले में औसत से काफी कम बारिश 31 जुलाई तक दर्ज की गई थी, पर 3 दिनों की बारिश ने इन जिलों में औसत से काफी कम बारिश का अंतर पाट दिया है। वहीं, बलरामपुर जिले में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक हो गया है।
तीन दिनों की बारिश के बाद पूरे संभाग में नदी-नाले उफान पर हैं। घुनघुट्टा डैम में करीब 60 फीसदी जल भराव था। तीन दिनों की बारिश में जल भराव शत-प्रतिशत हो गया है। 580.50 मीटर लेबल पर जलभराव पहुंचने के बाद घुनघुट्टा डैम के गेट खोले गए हैं। ज्यादा पानी आने पर सभी 8 गेटों को खोला जा सकता है।
बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कन्हर नदी में सीजन में सबसे अधिक पानी आया है। रामानुजगंज में कन्हर के एनीकट में दो दिनों से पानी का ओवरफ्लो बढ़ता जा रहा है। लगातार बारिश के कारण यहां कन्हर, सिंदुर सहित अन्य नदियों में पानी लगातार बढऩे की आशंका है।
दो दिनों के लिए भारी
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पूरे सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट ने बताया कि, अवदाब क्षेत्र झारखंड के ऊपर प्रभावी होने से उत्तर छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा की पूरी संभावना है। नदियों में उफान के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है।
अंबिकापुर का श्रीगढ़ डूबा, फसल चौपट
दरिमा मोड़ से पहले नेशनल हाइवे 43 पर स्थित श्रीगढ़ पानी में डूब गया। हर साल की तरह इस बार भी किसानों की फसल चौपट हो गई। नाली निर्माण न होने और अधिकारियों के लापरवाही के कारण यहां के किसानों की फसल डूब गई।