दन्तेवाड़ा

जिला स्तर हिन्दी कविता पाठ स्पर्धा, 18 बच्चे पुरस्कृत
03-Aug-2024 10:28 PM
जिला स्तर हिन्दी कविता पाठ स्पर्धा, 18 बच्चे पुरस्कृत

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा  जिला स्तरीय हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन गीदम विकासखण्ड के ग्राम जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम के जिले भर के बालवाड़ी, 1 से 3 कक्षा, 3 से 5 वीं कक्षा, 6 वीं से 8वीं कक्षा तथा 9वीं से 12 वीं कक्षा तक के बालक-बालिकाओं भाग लिया।

बालवाड़ी स्तर में प्रथम स्थान कृश, द्वितीय स्थान दिव्या, तृतीय स्थान दीक्षक, कक्षा 1 से 3 तीसरे तक वर्ग में प्रथम पवनी, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: बिम्लेश्वरी मन्तरा, इस प्रकार कक्षा 3 से 5वीं में प्रथम जयराम, द्वितीय नेहा, तृतीय कल्पना, कक्षा 6 वीं से 8वीं तक प्रथम विशाल, द्वितीय आयुषी, तृतीय सृष्टि तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रथम तृषा नेताम और प्रथम, द्वितीय मानसी और शिवानी का रहा।

कार्यक्रम में 70 बालक-बालिकाओं भाग लिया था। इस दौरान आगन्तुक अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वचन कहे।

इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम गीदम जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.अम्बष्ट, डीएमसी श्यामलाल शोरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।  ज्ञात हो कि कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना, बोली और स्थानीय भाषा का अन्वेषण करना है। इससे बच्चों को अपनी लेखन, वाचन की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा ही साथ ही बच्चे भविष्य में स्वरचित कविता पाठ के माध्यम से इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकंेगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news