बस्तर
7 माह में 46 बालिकाओं को पुलिस ने किया बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अगस्त। छोटी उम्र से ही सोशल मीडिया से जुडऩे के चलते आजकल के नाबालिग प्रेम प्रसंग में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हंै, वहीं माँ पिता को बिना बताए अपने प्रेमी के साथ भाग जा रहे हंै, ऐसे में परिजनों की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस इन बालिकाओं को बरामद करते हैं तो परिजनों को पता चलता है कि प्रेमी इन प्रेमिकाओं को भगा कर दूसरे राज्य ले जाते हैं, जहाँ उनके साथ रेप भी करते हैं। पुलिस ने इनसे ही मामलों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया, जहाँ सिर्फ 7 माह में 46 बालिकाओं और 12 बालक को बरामद करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
बताया जा रहा है कि थाना बकावण्ड में 17 जनवरी को 17 वर्ष की नाबालिग गुम होने का मामला दर्ज कराया गया, जहाँ अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने के संदेह पर धारा 363 मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, वहीं गुम बालिका के फोटो के जरिये पतासाजी का प्रयास किया गया।
कई स्थानों पर पाम्पलेट चस्पा किया गया, जिसमें बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटल, ढाबा, लाज, धर्मशाला आदि स्थानों पर सघनरूप से जांच किया गया, साथ ही लगातार मोबाईल लोकेशन भी ट्रैक किया, जहाँ 7 माह के कड़ी मशक्कत के बाद 1 अगस्त को आन्ध्र प्रदेश से बालिका एवं आरोपी को बरामद किया गया।
आरोपी सोनसिंह ठाकुर निवासी बाघनपाल धाकड़पारा थाना परपा द्वारा नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया गया था, जहां पुलिस ने दोनों को लेकर बस्तर आये, वहीं गुम बालिका को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं थाना भानपुरी में 22 जून को 17 वर्ष की बालिका गुम होने से परिजनों ने थाने में गुम इंसान दर्ज कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी द्वारा भगा कर ले जाने का संदेह जताते हुए जांच की, जहाँ पुलिस ने 3 जुलाई को धारा 363 के तहत जांच शुरू की और 2 अगस्त को गुम बालिका एवं आरोपी को बरामद किया गया।
आरोपी संतोष कुमार सोरी निवासी छोटे सलना थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव द्वारा नाबालिग को आन्ध्रप्रदेश ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया।
बात करे अगर आकड़ो की तो विगत छ: माह में गुम इंसान जिसमें (बालक-11, बालिका-37 कुल 48) बालक/बालिका को बरामद किया गया, वही जुलाई में गुम इंसान बालक-01, बालिका-9 कुल 10 लोग थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया गया, वर्ष 2024 में विगत 7 माह में कुल 58 बालक/बालिका को बरामद किया गया।