दन्तेवाड़ा

रंजिश, साथियों संग की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
03-Aug-2024 10:36 PM
रंजिश, साथियों संग की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त। कलेपाल हत्याकांड में पुलिस को शुक्रवार को कामयाबी मिली। किरंदुल पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना अंतर्गत ग्राम कलेपाल में विगत वर्ष लच्छू बारसे की हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों की गहन तलाश की जा रही थी।   पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए थे।

 इसी क्रम में एसडीओपी कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी किरंदुल प्रहलाद साहू द्वारा विवेचना की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि ग्राम बड़े बेड़मा में भीमा कुंजाम और उसकी पत्नी के मध्य विवाद हुआ था। इसके उपरांत गांव में बैठक हुई थी। उक्त बैठक में कलेपाल निवासी लच्छू बरसे भी गया था। बैठक के दौरान भीमा कुंजाम के साथ लच्छू बरसे का विवाद हो गया था। दोनों के मध्य लंबे समय तक नोकझोंक चलती रही। लच्छू भीमा को ताने मारता था। इससे तंग आकर भीमा ने लच्छू की हत्या की योजना बनाई।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक भीमा कुंजाम अपने चार साथियों को लेकर कलेपाल के टिकनपाल चौक में पहुंचा। उसने अपने साथियों प्रकाश, नरेंद्र, देवी सिंह और सोना की सहायता से भीमा को घर से बाहर बुलवाया। इसके उपरांत प्रकाश द्वारा लच्छू के गर्दन पर डंडे से वार किया गया। जिससे वह जमीन में गिर पड़ा। इसके उपरांत भीम ने झोले से बंडा निकालकर भीम की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या करने के उपरांत पांचवा आरोपी वापस बड़े बेड़मा पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा भीमा कुंजाम, प्रकाश कुंजाम, नरेंद्र कुंजाम, देवी सिंह, और सोना कुंजाम को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news