बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा/सिमगा, 4 अगस्त। शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला हरिनभट्ठा में बैगलेस-डे के अवसर मित्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर दोस्ती और एकता का जश्न मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रांगण में प्रार्थना सभा से हुई, जहां प्रधानपाठक परमानंद साहू ने मित्रता के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को दोस्ती के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, मित्रता हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा है और हमें अपने दोस्तों के प्रति सच्ची मित्रता और सहयोग की भावना रखनी चाहिए। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें दोस्ती पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और दोस्ती के प्रति उनका प्रेम झलकता हुआ दिखाई दिया।
बच्चों ने एक-दूसरे को मित्रता बैंड बांधकर अपनी मित्रता को और भी मजबूत किया। इस गतिविधि ने बच्चों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को बढ़ावा दिया।इस अवसर पर, प्रधानपाठक ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और कहा, इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में दोस्ती और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाते हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। शासकीय प्राथमिक हरिनभ_ा में मनाया गया मित्रता दिवस एक यादगार दिन बन गया, जिसने बच्चों के दिलों में दोस्ती की भावना को और भी गहरा कर दिया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक लखन लाल वर्मा, सुरेश कुमार शाकार, अश्वनी मिरी, हीरा बघेल, कारो महिलांग उपस्थित रहे।