दुर्ग
पार्षद निधि से लगाया विद्युत पोल
04-Aug-2024 2:25 PM
उतर्ई, 4 अगस्त। नगर पंचायत उतई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 केपीएस स्कूल रोड एवं वार्ड के विभिन्न स्थानों में विद्युत पोल लगाया गया। विद्युत पोल लगने से अस्थाई विद्युत कनेक्शन वाले ले सकेंगे स्थायी विद्युत कनेक्शन साथ ही पोल में लाइट लगने के पश्चात दूर होगी गली में रोशनी की समस्या विद्युत पोल लगने के दौरान वार्ड पार्षद प्रहलाद वर्मा पार्षद वीरेंद्र गोस्वामी संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।