बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। डायरिया एवं मलेरिया की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई थी। बैठक में कलेक्टर द्वारा मितानिनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडऩे और मलेरिया डायरिया विषय पर सूचना के प्रसार संबंधी निर्देश देने के संबंध में निर्देशित किया गया था। एक अगस्त को जिले की ढाई हजार मितानिनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया।
बैठक में डायरिया,मलेरिया के प्रकरणों की जानकारी उचित माध्यम से तत्काल दिए जाने के संबंध में निर्देश दिया गया।डीपीएम, एपिडिमियोलोजिस्ट श्वेता एवं एमटीएस सरोजनी साहू द्वारा मितानिनों से मलेरिया एवं डायरिया के एक्टिव केसेस की जानकारी ली गई। मितानिनों द्वारा प्रकरण मिलने पर सर्वे कार्य प्रारंभ करने, पानी उबालकर पीने, ओ आर एस एवं जिंक का वितरण करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव करने, क्लोरिनेशन करने की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार मलेरिया के संबंध में भी मितानिनों से जानकारी लेते हुए उन्हें बताया गया कि बुखार के लक्षण मिलने पर रैपिड टेस्ट किट से जांच किया जाए , पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को निकटतम पीएचसी/सीएचसी में भर्ती कराया कराएं । मरीज यदि घर में है तो मितानिन द्वारा अपने निगरानी में दवा सेवन कराने के संबंध में निर्देश दिया गया। रिपोर्ट के आदान प्रदान एवं गुणवत्ता के संबंध में डीडीएम वीरेंद्र बघेल द्वारा जानकारी दी गई।उक्त प्रशिक्षण में श्वेता शर्मा,सरोजनी साहू, वीरेंद्र बघेल ने सहयोग किया।