गरियाबंद

कोठा पैटू तालाब व धरसा रोड की मरम्मत की मांग
04-Aug-2024 2:27 PM
कोठा पैटू तालाब व धरसा रोड की मरम्मत की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त।
प्रदेश सरकार द्वारा नगरी निकायों के प्रत्येक वार्ड में जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें वार्ड के आमजन के सुविधा हेतु नगर पालिका से संबंधित समस्याएं जैसे नल कनेक्शन, राशन कार्ड, परिवार सहायता पेंशन, जीवन-मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण, रोड, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 का शिविर ब्राह्मणपारा संतोषी मंदिर के पास आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के प्रभारी अधिकारी दिनेश यादव, इंजीनियर दिप्ती मैडम को वार्ड के अनेक नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।

इसी क्रम में किसान सेवा समिति द्वारा छाटा रोड दारू भट्टी वाले धरसा मार्ग की मरम्मत कराने एवं कोठा पेटू तालाब के पचरीकरण एवं सौंदरीकरण के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन में कहा गया है कि शासन द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व जहां वर्तमान में शासकीय शराब भट्टी की दुकान संचालित है, वही रोड निर्माण कराया गया है, जो की मरम्मत के अभाव में बड़े-बड़े गड्ढे के रूप परिवर्तित हो गया है। किसानों के लिए इस मार्ग पर अभी पैदल चलना जान जोखिम से काम नहीं है। इस धरसा रोड का अति शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं छाटा रोड स्थित कोठा पैटू तालाब की सौंदरीकरण, पचरी बनाने एवं तालाब के किनारे सडक़ निर्माण कराने की मांग किया गया है। 

उक्त तालाब छाटा रोड पर स्थित है पिछले साल यहां से ठेकेदार द्वारा मिट्टी की खुदाई कर निर्माणाधीन रेलवे लाइन में डाला गया था। खुदाई व्यवस्थित ढंग से नहीं की गई थी जिसके कारण तालाब के चारों तरफ मिट्टी यत्र तत्र फैली हुई है। नगर वासियों ने मांग किया है कि कोठा पैटू तालाब का सुंदरीकरण एवं तालाब किनारे  पचरी, सडक़ का निर्माण किया जाए जिससे आम लोगों को आने जाने व निस्तारी में सुविधा हो। 

मांग करने वालों में किसान सेवा समिति के संरक्षक छन्नू लाल साहू, केजऊ राम साहू, अध्यक्ष रामेश्वर साहू, सालिक राम, चैतू राम, आनंद राम साहू, लीलाराम साहू, बल्लू, हरिशंकर, हेमलाल, इतवारी, नारायण, बलीराम, खोरबाहरा राम, विशाल, होरीलाल, टीहलु राम, सोहेंद्र साहू सहित अनेक किसानों ने दोनों समस्याओं को अति शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news