बलौदा बाजार

सडक़ों में गड्ढे, गलियों में कीचड़, चलने पर मजबूर स्कूली बच्चे व ग्रामीण
04-Aug-2024 2:34 PM
सडक़ों में गड्ढे, गलियों में कीचड़, चलने पर मजबूर स्कूली बच्चे व ग्रामीण

मरदा गांव का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
  बलौदाबाजार जिला के लवन तहसील के मरदा गांव की गलियों में इतना कीचड़ और गड्ढे हैं कि चलना मुश्किल हो जाये। गाँव वाले की माने तो इस समस्या को लेकर अनेक आवेदन प्रशासन को दे चुके हैं, पर सुनवाई नहीं है और हम कीचड़ में चलने मजबूर हंै। वही इस गाँव में पहुंचने तक लवन से सडक़ तो है पर सडक़ में गड्ढे हंै या गड्ढे में सडक़ कहा नहीं जा सकता।

गाँव वाले का कहना है कि नदी किनारे होने के कारण यहाँ के पास ही गाँव सिरियाडीह, व लाटा से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन इस मार्ग से होता है, इसलिए सडक़ खराब हो जाती है और तकलीफ राहगीरों को होती है। हालात तब और खराब होती है जब व्यक्ति बीमार हो और जल्दी हास्पिटल ले जाना हो।

ग्रामीण नरोत्तम साहू का कहना है कि लवन से मरदा की जो सडक़ खराब है, वह रेत से भरी ओव्हरलोड हाईवा वाहन चलने से हो रही है, वहीं गाँव की गलियों में जो कीचड़ है उसके लिये शासन प्रशासन को अनेकों आवेदन दिये, विधायक से बोले पर सुनवाई नहीं हो रही है। सरपंच से भी कहा कि मूलभूत से व्यवस्था करवा दो, पर कुछ नहीं हो रहा है और कीचड़ में चलने को मजबूर है गाँव वाले।

स्कूली छात्रा ने कहा कि स्कूल आने जाने में काफी तकलीफ होती है घर से साफ कपड़े पहनकर निकलो ,पर स्कूल जाते सक गंदा हो जाता है पर मजबूर है पढ़ाई करनी है तो कीचड़ में जाना पड़ेगा, कोई नहीं सुन रहा हम बच्चों की परेशानी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news