बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 अगस्त। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी के मेन गेट के सामने स्थित बंशी महराज की होटल में बीती रात चोरी हो गई।
अज्ञात चोर ने होटल के छत में लगी सीमेंट सीट उखाड़ कर छत से कपड़े की रस्सी बनाकर नीचे उतरे और नकदी सहित, गुटका, डीवीआर इत्यादि को ले गए, घटना की सूचना शहर थाने में प्रार्थी ने दी है।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात कृषि उपज मंडी के सामने स्थित बंशी महराज की होटल में अज्ञात चोर ने होटल की छत में लगी एलबास्टर सीमेंट सीट उखाड़ कर होटल में कपड़े की रस्सी के सहारे उतर कर गल्ले को तोडक़र उसमें रखे पैसे ,रोहरा में बनने जा रहे श्याम बाबा मंदिर की होटल में रखी दान पेटी जिसमें भी लगभग 3 हजार के आसपास के विभिन्न प्रकार के नोट, गुटका पाउच के अलावा सी सी टी वी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए ताकि कोई पहचान ना हो सके।
होटल के प्रबंधक लक्ष्मीनारायण शर्मा कल्लू ने बताया कि वो रोजाना की तरह रात में होटल बंद कर घर चला गया और सुबह करीबन 5 बजे नौकर को दुकान की चाबी देकर भेजा और नौकर ने दुकान का शटर खोला और उसने अंदर का माजरा देख मालिक को सूचना दी। मालिक कल्लू शर्मा तुरंत होटल पहुंच कर दुकान का निरीक्षण किया और शहर थाने में घटना की जानकारी दी। विदित हो की घटना स्थल प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी गेट के सामने है और अभी भी वर्तमान में गर्मी फसल की आवक मंडी में बनी हुई है जिसके कारण उक्त मार्ग काफी व्यस्त से व्यस्ततम रहता है उसके बाद भी चोरी की घटना को चोरी ने अंजाम दे दिया।