दुर्ग

देशी शराब दुकान से लाखों की चोरी, संदेहियों से पूछताछ
04-Aug-2024 2:39 PM
 देशी शराब दुकान से लाखों की चोरी, संदेहियों से पूछताछ

 चोरी हुआ लोहे का गल्ला झाडिय़ों में मिला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अगस्त। कोतवाली थाना अंतर्गत नयापारा स्थित देशी शराब दुकान में 25 जुलाई की आधी रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस संदेहियों को पकडक़र उनसे पूछताछ  कर रही है। वहीं पुलिस को शराब दुकान से चोरी हुआ लोहे का गल्ला सूनसान क्षेत्र में स्थित झाडिय़ों में पड़ा हुआ शनिवार की सुबह मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  शनिवार की सुबह देशी शराब दुकान के पीछे बने तालाब में शराब दुकान से लगभग 500 मीटर दूर झाडिय़ां में लोहे का गल्ला बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने लोहे के गल्ले को तोडक़र उसमें रखी लगभग 10 लाख रुपए की रकम को पार कर दिया। रकम निकालने के बाद आरोपियों ने गल्ले को सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया था।

कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझाने में सफलता मिल सकती है।  उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई की आधी रात को कुछ आरोपियों ने देशी शराब दुकान का ताला तोडक़र वहां पर लगे लोहे के गल्ले को उखाड़ कर ही चोरी कर लिए थे। उस गल्ले में लगभग 10 लाख रुपए की रकम रखी हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ प्रारंभ कर दी थी।


अन्य पोस्ट