बलौदा बाजार

ठेकेदार ने बरसते पानी में कर दी छत ढलाई
04-Aug-2024 2:45 PM
ठेकेदार ने बरसते पानी में कर दी छत ढलाई

 निरीक्षण के लिए पहुंचे पालिका के इंजीनियर ने मंजूरी भी दे दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 अगस्त। यहां पुराना सब्जी बाजार के करीब दीनदयाल बाजार बनाया जा रहा है। यह दुकान उन चूड़ी व्यापारियों के नाम पर बनाई जा रही है जिसके बरसों पुराने चबूतरे कब्जा हटाओ कार्रवाई के तहत तोड़ दिए गए थे। शुक्रवार को बरसते पानी के बीच इस कमर्शियल काम्प्लेक्स की छत ढाली गई। तभी तेज बारिश होती कम फुहारे ही बरसाती। इस तरह पूरी ढलाई के दौरान पानी बरसता रहा। इसके साथ छत ढालने में इस्तेमाल की गई सीमेंट भी बहती रही।

ऐसे में परिसर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि 9 महीने पहले ही पालिका के पास ही करीब 1.30 करोड़ से बने कमर्शियल काम्प्लेक्स कैंटीलिवर बीम का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। गनीमत है कि वह छुट्टी का दिन था कामकाजी दिन होता तो बहुत से लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो सकते थे। ऐसे और भी बहुत से निर्माण है। जो साबित कर रहे हैं। कि पालिका के ज्यादातर काम घटिया है बलौदाबाजार में शुक्रवार छुट्टी का दिन होता है। माना जा रहा है कि किसी कारण शुक्रवार को छत ढाली गई।

इन घटिया निर्माण ने खोली पालिका की पोल

पिपराहा तालाब 60 लख रुपए के इस प्रोजेक्ट को तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया था। पालिका की लापरवाही देखिये  कि भारी बारिश में आधा तालाब खाली करवा दिया और काम भी शुरू नहीं करवाया।

कमर्शियल काम्प्लेक्स

सब्जी बाजार के पास लाए गए 1.30 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की पोल अक्टूबर 2023 में खुली, अब कैंटीलिवर बीम का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, छुट्टी का दिन होने से जनहानि नहीं हुई।

पाथवे

दो करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की भी धज्जियां उड़ गई है। मेन रोड के दोनों छोर पर बना रहे पाथवे का पेवर ब्लॉक जगह-जगह से उखड़ चुका है। यह हालत तब है जब है पाथवे बनकर तैयार भी नहीं हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news