धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त। राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख अब एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। हितग्राही अब 15 अगस्त तक नवीनीकरण करा सकेंगे। जिले में 7 हजार 563 राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित थी, जिसे 15 दिन और बढ़ाया है। इसके साथ अगस्त का राशन भी हितग्राहियों को मिलेगा। इसका आबंटन भी किया जा रहा है।
जिले में 453 राशन दुकानों में 2.44 लाख लाख राशन कार्ड परिवार पंजीकृत हैं। इनमें से 2.36 लाख राशन कार्ड परिवार का नवीनीकरण हो चुका है। 7563 राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हो पाया है। इन परिवारों को जुलाई महीने का राशन बांटा गया। इस दौरान 31 जुलाई तक राशन कार्ड नवीनीकरण कराने के निर्देश जारी किए थे। नवीनीकरण नहीं करने वाले परिवारों को 15 अगस्त तक मौका दिया है। इसके बाद नवीनीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। सितंबर महीने से राशन लेने में समस्या हो सकती है। खाद्य विभाग के सर्वर में समस्या के कारण राशन कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। अब सर्वर समस्या में सुधार होने के बाद नया राशनकार्ड बनाने के साथ ही नाम काटने, जोडऩे का काम भी हो रहा है। सर्वर समस्या के कारण जिले में 500 से अधिक आवेदन पेंडिंग थे, जिनका ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। जिले में राशन दुकान 453 हैं। कुल राशनकार्ड 2.44 लाख व नवीनीकरण 2.36 लाख का हुआ है। नवीनीकरण के बाकी 7563 कार्ड है। नवीनीकरण का प्रतिशत 96.86 है। वहीं बीपीएल राशन कार्ड 2.18 लाख और एपीएल राशन कार्ड 25 हजार है।
नवीनीकरण कराने लिंक जारी
जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने कहा कि 96.86 प्रतिशत राशन कार्ड का नवीनीकरण हो चुका है। 7563 का नवीनीकरण बाकी है। 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से नवीनीकरण करा लें। राशन कार्ड का नवीनीकरण हितग्राही स्वयं मोबाइल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं। हितग्राही https://fcs.cg.gov.in लिंक के माध्यम से नवीनीकरण करा सकते हैं।