बलौदा बाजार
तहसीलदार प्रियंका ने मां को दी मुखाग्नि
04-Aug-2024 4:07 PM
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। बलौदाबाजार में पदस्थ तहसीलदार प्रियंका देवांगनकी मां प्रमिला तिवारी पूर्व आबकारी अधिकारी का निधन 2 अगस्त को पद्ममनाभपुर दुर्ग में हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरिनाबांधा में किया गया। पुत्र नहीं होने पर माँ का अंतिम संस्कार बेटा बनकर पुत्री प्रियंका देवांगन तहसीलदार ने किया।
वे जितेंद्र देवांगन उप महाप्रबंधक की सास तथा डॉ. नेहल देवांगन की नानी थी। अंतिम संस्कार में समस्त तिवारी परिवार जांजगीर एवं बोदाछापर वाले एवं देवांगन परिवार उपस्थित रहे।