धमतरी

विकास कार्यों के लिए विधायक ने दिलवाये 65 लाख
04-Aug-2024 4:16 PM
विकास कार्यों के लिए विधायक ने दिलवाये 65 लाख

कुरूद, 4 अगस्त। योजना एवं सांख्यिकी मद से कुरुद विधानसभा के विभिन्न गांवों में विकास कार्य हेतु 65 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सेमरा (सि) के प्राथमिक शाला में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, जोरातराई(सी)में सीसी रोड हेतु 5.20 लाख, सिलौटी में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, बोरझरा में पक्की नाली के लिए 4 लाख, दर्रा में रंगमंच 2 लाख, कोटगांव में सीसी रोड हेतु 2.60 लाख, कचना-5.20 लाख, मेंडरका मे- 2.60 लाख, परसठ्ठी-5.20 लाख, परखन्दा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5.20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नवागांव (उ) में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख, कुल्हाड़ी में सामुदायिक भवन हेतु 2.60 लाख,  मौरिकला में सामुदायिक भवन के पास कांक्रिटकरण के लिए 5.20 लाख, नगर पंचायत भखारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम चरोटा में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख, खर्रा स्कूल में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये की मंजूरी मिली है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news