गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त। नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोबरा नवापारा नगर पालिका के वार्डों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु उपअभियंता श्रीमती दिप्ती तिवारी को नोडल अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शनिवार को दोनों अधिकारी अचानक नवापारा पहुंचे। अधिकारियों में शिविर में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी।
3 जुलाई को शिविर सत्यनारायण मंदिर परिसर में लगाया गया था। जहां वार्ड क्र. 12, 13, 14 के लोगों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में नगरीय प्रशासन एवं विकास संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू, कार्यपालन अभियंता वाय. पी. आजमानी क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रवि सिंग एवं नवापारा नायब तहसीलदार आलोक वर्मा ने जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण करने का प्रयास किया गया।
निरीक्षण में पहुंचे अफसर
शिविर में वार्डवासियों द्वारा कुल 83 आवेदन मांग/शिकायत पत्र विभिन्न विभाग से संबंधित होने के कारण निराकरण किये जाने हेतु मूल दस्तावेज संलग्न कर शासन को प्रेषित करने की कार्यवाही की गई। कुल प्राप्त 83 आवेदनों में कुल मांग 79 कुल शिकायत 04 जिसमें निराकृत 16 शेष आवेदन 67 एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से मांग / शिकायत के सडक़, नाली सौंदर्यीकरण विद्युत पोल से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल मांग आवेदन 563, शिकायत पत्र 25, कुल 588 आवेदन लोगों द्वारा मिले है जिसमें से 271 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया है शेष 317 आवेदन संबंधित विभागों में भेजे गए है। साथ ही सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि इस ष्जन समस्या निवारण पखवाड़ाष् शिविर में आकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु मांग / शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।