कवर्धा

सीएम सोमवार को भोरमदेव मंदिर पहुंचकर करेंगे कावडिय़ों का पुष्पवर्षा से स्वागत और अभिनंदन
04-Aug-2024 4:46 PM
सीएम सोमवार को भोरमदेव मंदिर पहुंचकर करेंगे कावडिय़ों का पुष्पवर्षा से स्वागत और अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 4 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 5 अगस्त को कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर आएंगे। 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय हेलीकॉप्टर से लगभग 7 बजे भोरमदेव पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे। हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर पहुंच कर पवित्र सावन मास में पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन करेंगे। इसके बाद भोरमदेव बाबा का विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करेंगे। 

पूजा अर्चना जलाभिषेक के बाद लगभग 8 से 8.30 बजे के आसपास मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सीधे कवर्धा स्थित ऐतिहासिक पँचमुखी बूढ़ा महादेव पहुंचेंगे और यहां भी विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक पूजा-अर्चना करेंगे। 

सावन का पवित्र माह चल रहा है। इस पूरे माह कबीरधाम, पड़ोसी जिला मुंगेली, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव सहित मध्यप्रदेश के अमरकंटक से कावडिय़ा पदयात्रा कर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक, धार्मिक एवं पर्यटन महत्व स्थल कबीरधाम जिले बाबा भोरमदेव मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर और डोंगरिया के प्राचीन जालेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक करने हजारो की संख्या में आते हंै। 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के भोरमदेव मंदिर प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री महोबे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोरमदेव मंदिर और बूढ़ा महादेव मंदिर पहुँच आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

भोरमदेव से अमरकंटक तक कांवडिय़ों के लिए विशेष इंतजाम
पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा में भक्तगणों को दिक्कत न हो। 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार, कांवडिय़ों के लिए 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें 4 पुलिस पेट्रोलिंग टीमें और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की ड्यूटी शामिल है। कांवडिय़ों के लिए यात्रा के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में नि:शुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। भोजन में दाल-भात, सब्जी, मीठा जैसे खीर, पुड़ी और हलवा शामिल हैं। इस व्यवस्था की निगरानी में बोलबम समन्वय समिति और स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर कांवडिय़ों के लिए विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पदयात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पार्टियों का गठन किया है। कवर्धा से बेमेतरा हाईवे रोड, कवर्धा से भोरमदेव, बोड़ला-पोड़ी-पंडातराई-पंडरिया, और पंडरिया से कुकदूर सरहदी क्षेत्र तक पेट्रोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है। 

सावन माह के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल और निर्देशों के तहत कांवडिय़ों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और ठहरने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news