बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। प्रदेश सहित बलौदाबाजार के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून के पहले 38 दिनों में 361.3 मिली मीटर वर्षा हुई थी, जो औसत वर्षा से 70 मिली मीटर कम थी। मगर बीते 12 दिनों में हुई 334 मिली मीटर वर्षा ने सारी कसर पूरी कर दी और पिछले 15 साल की औसत वर्षा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3 अगस्त तक 695.5 मिमी हुई वर्षा ने नया रिकॉर्ड बनाया है जो औसत वर्षा से 158 मिली मीटर ज्यादा है। शनिवार को एक दिन में ही 64 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो गई है।
जिले की अभी नौ तहसीलों में बारिश की स्थिति देखें तो अब तक सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में 1051 मिनी हुई है। वहीं सबसे कम टुण्डरा तहसील में 529 किलोमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं भाटापारा तहसील में 715.9 मिली मीटर बलौदाबाजार तहसील में 690 मिली मीटर पलारी तहसील में 626.9 किलोमीटर तहसील में 624.6 मिली मीटर लवन तहसील में 738.4 मिलीमीटर सुहेला तहसील में 715 मिलीमीटर सोनाखान तहसील में 570 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार बारिश के बीच महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोडऩे की सूचना जिला कार्यालय को मिली है। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने सभी राजस्व सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने खासकर महानदी तटीय गांव में विशेष सतर्कता के साथ गांव-गांव में मुनादी करने के निर्देश दिए हैं। नगर सैनिक एसडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोडऩे की स्थिति में जलस्तर में काफी वृद्धि होती है। जिससे तटीय इलाके के निचले गांव की प्रभावित होने की संभावना बनी होती है। जिले के पलारी एवं कं कसडोल विकास खंड के अधिकांश गांव नदी तट पर हैं।
जिले में पिछले 15 दिनों मे हुई भारी बारिश के कारण के सभी बांध लबालब हो गए हैं। जबकि 1 जुलाई के पहले बांधों में सिर्फ 10 फीसदी ही पानी बचा था। दो से तीन अगस्त के बीच हुई बारिश ने बांधों की तस्वीर बदल दी है। बारिश का अक्सर बांधों के जल भराव में दिखाई दिया। छुहिहा जलाशय अब 81.88 फ़ीसदी भर चुका है। जल संसाधन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जिले के अधिकांश बांधों में 64 फ़ीसदी पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है
मान्यता के अनुसार पांच से वर्षा ऋतु शुरू सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार वर्षा ऋतु की शुरुआत 5 अगस्त से होगी पंडित चूड़ामणि तिवारी के मुताबिक सूर्य जब आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो वर्षा ऋतु शुरू होती है ज्योतिष ही ज्योतिष ज्योतिष से गणना के आधार पर इस वर्ष अच्छी वर्षा बरसात की संभावना जताई जा रही है अनुमान है की बरसात के इन चार महीना में 60 दिन बरसात होती है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में लगातार हो रही तेज वर्षा को देखते हुए जिले के आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की। जिससे कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों एवं निचले इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे कठिन समय में जिले के आम जनों से अपील की जाती है कि वे नदी नालों व जल भराव वाले स्थानों से दूर रहे। सडक़ और पुल के ऊपर से पानी पहने की स्थिति में उन जगह-जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं।