रायगढ़
महिलाओं से दुव्र्यवहार, युवक बंदी
04-Aug-2024 4:51 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अगस्त। महिलाओं और बच्चियों से दुव्र्यवहार के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांडपर जेल भेज दिया है।
इस मामले के बारे में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि धरमजयगढ़ कॉलोनी के वासियों द्वारा शिकायत दी गई थी कि जयदेव शील द्वारा मोहल्ले के महिलाओं एवं बच्चियों को आए दिन परेशान किया जाता है। जिस पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को पकड़ कर उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसके कृतियों के कारण जेल वारंट बनाया गया और उसे रायगढ़ जेल के लिए रवाना किया गया।