रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। हरेली उत्सव पर धमतरी नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने अपने गृह ग्राम बोडरा में ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की है।इस पर्व पर प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सर्व गुजराती समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने किसानों के साथ सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यह खुशहाली को आमंत्रित करने वाला त्यौहार है।राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि समाज में विशेष कर युवाओं की विशेष जिम्मेदारी है कि वह हमारी विलुप्त होते पारंपरिक तीज , त्यौहारों एवं संस्कारों को आत्मसात करते हुए उसे आगे बढ़ाने में अपना तथा अपनी सनातन संस्कृति का धर्म निभायें जिम्मेदारी का निर्वाह करें।
इस अवसर पर सोमनाथ ध्रुव, सुनील नागवंशी, बुधराम ध्रुव,सूरज यादव, अमीत,देवलाल साहू, देवेन्द्र साहु, पदुमलाल नागवंशी,राजा , शोभा शामिल रहे।