रायपुर

हरियाली अमावस्या पर शांति धारा
04-Aug-2024 7:21 PM
हरियाली अमावस्या पर शांति धारा

रायपुर, 3 अगस्त। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) मालवीय रोड में रविवार को  श्रावण कृष्ण हरियाली अमावस्या पर  शांति धारा एवं णमोकार मंत्र पूजन  किया गया। प्रात: 8 बजे  23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की स्फटिक मणि की प्रतिमा का प्रक्षाल किया गया।  आज शांति धारा  अक्षत जैन,शैलेंद्र जैन  ने किया। इस अवसर पर  विशेष रूप से ,प्रवीण जैन, राशु जैन, प्रणीत जैन,लोकेश जैन,कृष जैन,लोकेश जैन,पलक जैन, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट