रायपुर
राइस में कीड़ा
04-Aug-2024 7:22 PM
रायपुर, 3 अगस्त। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एक अहम खबर सामने आई है। युनिवर्सिटी हास्टल के मेस में परोसे गए लंच प्लेट के चावल में कीड़ा मिला है। छात्रों ने इसकी तस्वीर वाट्सएप पर वायरल करते हुए कहा है कि आये दिन लंच, डिनर के किसी न किसी व्यंजन में ऐसी स्थिति रहती है।