रायपुर
रायपुर, 3 अगस्त। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज कंपनी ईडी,सीई,एसई और ईई से चर्चा कर उनके क्षेत्र में विद्युत प्रदाय की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए मैदानी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश का कड़ाई से पालन करना चाहिए और तात्कालिक समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करना चाहिए। बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे वाले अधिकारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री भीम सिंह ने निर्देश दिये हैं मरम्मत कार्य में संसाधनों की कमी नहीं रहनी चाहिए। विगत दो हफ्तों से अवकाश दिवसों पर क्षेत्रीय भंडार खुले रखने का उपाय सफल हुआ है अत: मौसम को देखते हुए इसके लिए आगे भी तैयार रहना चाहिये । फेल ट्रांसफार्मरों को जल्दी से जल्दी बदला जाए। मैदानी स्तर पर संसाधनों की कमी हो तो तत्काल क्षेत्रीय वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए ।