सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 अगस्त। तीन -चार दिनों से हो रही बरसात और सावन महीना किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। किसान खेती के लिए प्रकृति पर निर्भर हैं, वहीं अधिकतर किसान रोपाई शुरू नहीं किए थे। दो-तीन दिन से लगातार रुक-रुक करके वर्षा हो रही है, जिससे खेत खलिहानों में पानी पर्याप्त हो गया है और तेजी से रोपाई चल रहा है।
सरगुजा संभाग का सबसे पुराना बांध घुनघट्टा डैम लबालब पानी से भर गया है, वहीं लखनपुर के कुंवरपुर जलाशय अभी भी आधा से कम भरा है, बहुत से गांव इसी जलाशय में निर्भर रहते हैं।
जनपद पंचायत लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत गांवों में युद्ध स्तर से धान की रोपाई चल रही है, वहीं जनपद पंचायत लखनपुर क्षेत्र लखनपुर सिरकोतंगा पुहपुटरा लहपटरा, चिलबिल केनापारा गणेशपुर गोरता झारपारा जोधपुर भरतपुर लटोरी जमगला कोरजा नवापारा गुमगरा टपरकेला कटकोना परसोडीं कला केराकछार सहित सैकड़ों गांवों में खेत पानी से लबालब हो गया है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हंै।