दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 अगस्त। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में इन दिनों सर्वर की समस्या के चलते किसान परेशान है इसकी वजह से कई बार राशि आहरण किए बिना उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है खेती किसानी की कार्यों के बीच सर्वर की समस्या का ठोस समाधान नहीं होने से किसानों में रोष व्याप्त है।
उतई निवासी ऐन्द्र कुमार हिरवानी ने बताया की शनिवार को सुबह वे जिला सहकारी बैंक के उतई शाखा पैसा निकालने गए थे। मगर सर्वर की समस्या के चलते पैसा आहरण नहीं कर पाए अंतत: दोपहर ढाई बजे बैंक कर्मचारी ने दिन भर सर्वर आने की संभावना नहीं होने की बात कही इसके बाद उनके सहित वहां पहुंचे सभी किसान बैरंग लौट गए। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के कार्यों का भुगतान के लिए किसानों को पैसे की जरूरत है। हरेली तिहार के पहले मजदूरों को मजदूरी का पैसा देना था जो नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि यूपीआई से भुगतान में भी इसकी वजह से समस्या आ रही है। हिरवानी ने कहा कि ज्यादातर किसान सहकारी बैंक पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंको में सर्वर की समस्या आने पर कुछ देर सुधार कर लिया जाता, उसी तरह यहां भी तत्काल सर्वर मेंटेनेंस की व्यवस्था किया जाना चाहिए, ताकि सर्वर की समस्या से किसानों को परेशान न होना पड़े। ग्राम डोडक़ी के किसान जीवन वर्मा ने कहा की सप्ताह भर से सर्वर की समस्या आ रही है। इससे किसानों को दिक्कत हो रही है। कृषक रविप्रकाश ताम्रकार ने कहा कि सप्ताह भर से बीच बीच में सर्वर की समस्या आ रही है।
केसीसी की राशि के समयोजन में भी दिक्कत
सहकारी समिति के एक कर्मचारी ने बताया कि सर्वर की समस्या के चलते किसानों के बैंक खाते में डाले गए केसीसी की राशि का भी समायोजन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि यूपीआई एवं आन लाइन भुगतान में भी समस्या आ रही है।
सर्वर में जल्द किया जाय सुधार
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र साहू का कहना है कि किसान जिला सहकारी बैंक में सर्वर के समस्या से परेशान है। इन दिनों खेती किसानी का कार्य जोर शोर से चल रहा है। ऐसे समय में उन्हे पैसे की जरूरत रहती है, इसलिए सर्वर में जल्द सुधार कर इस समस्या का समाधान किया जाए।