दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में विकास का खाका तैयार
05-Aug-2024 2:22 PM
दंतेवाड़ा में विकास का खाका तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 अगस्त।
जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया था। 
बैठक के तहत लिए गए निर्णय एवं अनुमोदन में जिला दन्तेवाड़ा के नगरपालिका एंव नगर पंचायतों का सौंदर्यीकरण कार्य, नगरीय क्षेत्र मे फुटपाथ का निर्माण कार्य, श्रद्धालुओं हेतु धर्मशाला भवन निर्माण, पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने ढोलकल, बारसूर, मलांगीर इत्यादि क्षेत्रों का विकास निर्माण कार्य, जिला अन्तर्गत संगीत महाविद्यालय की स्थापना कार्य,  मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप खेल अधोसंरचनात्मक जावंगा में विभिन्न अधोसरचना निर्माण, पुराना बस स्टैण्ड में जीविकोपार्जन हेतु रिडेवलपमेंट, ग्राम पंचायत पोन्दुम में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के निकटतम क्षेत्रों में जल स्रोत का जल संवर्धन, जल शुद्धिकरण हेतु जल पम्प की उपलब्धता, झोडिय़ाबाड़म, फरसपाल, बालपेट, हिड़पाल में एनीकट निर्माण कार्य, बालूद एनीकट का जीर्णोंद्धार, जिला अस्पताल में शौचालय, शेड, स्टोर मरम्मत कार्य, बासनपुर में डायवर्सन का जीर्णोंद्धार कार्य, सडक़ निर्माण कार्य के तहत टिकनपाल में पुजारीपारा से गायतापारा तक रोड निर्माण, आस्था विद्या मंदिर किरन्दुल के निर्माण के कार्य प्रमुख रहे।

पढ़े दन्तेवाड़ा लिखे दन्तेवाड़ा, बाल मित्र योजना से शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए बालमित्र एवं पढ़े दन्तेवाड़ा लिखे दन्तेवाड़ा योजना की पहल की जा रही है। इसके तहत्  जिले में बाल मित्र कार्यक्रम जिले के कुल 66 ग्राम पंचायतों में बच्चों की शिक्षा और समूह विकास को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से राशि 246.680 स्वीकृति प्रदाय किया गया है।

इस क्रम में ‘‘पढ़े दन्तेवाड़ा लिखे दन्तेवाड़ा’’ अन्तर्गत संचालित प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु छात्र-छात्राओं की बेसलाईन टेस्ट के माध्यम से उनके कौशल का आंकलन एवं छोटे-छोटे समूहों में विभाजन कर पठन-पाठन की प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी। इसके संचालन हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से राशि 102.158 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसके अलावा नवीन स्कूल भवन स्कूल मरम्मत निर्माण अन्तर्गत शिक्षा से वंचित बालक/बालिकों के बेहतर शिक्षा हेतु भवन विहीन एवं अत्यधिक जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण तथा मरम्मत योग्य भवनों का मरम्मत कार्य के लिए राशि 710.07 लाख की स्वीकृति, जिले के छात्रों की संगीत प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित किये जाने हेतु राशि 2.185 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिले के खनन प्रभावित या अन्य क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को छ.ग. शासन के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन डिप्लोमा कोर्स प्रशिक्षण हेतु राशि-31.99 लाख की स्वीकृति, एजुकेशन सिटी जावंगा के मरम्मत एवं शिक्षा के बेहतर विकास हेतु एजुकेशन सिटी जावंगा में राशि- 494.43 लाख को स्वीकृत किया गया।

बैठक के अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में किरन्दुल में आस्था विद्या मंदिर के निर्माण हेतु राशि 3238.51 लाख, आस्था/छू-लो आसमान का संचालन हेतु राशि 782.55 लाख एवं लक्ष्य कोचिंग का संचालन हेतु राशि 6.60 लाख, युवोदय प्रशिक्षण एवं समता निर्माण हेतु राशि  2.537 लाख, घुड़सवारी खेल संबंधी प्रशिक्षण कार्य हेतु राशि 16.50 लाख स्वीकृति प्रदान की गई है।

आंगनबाड़ी में बंटेंगे अंडे
अण्डा वितरण जिले के अन्तर्गत सुपोषण के तहत् जिले के गर्भवती महिलाओ नौनिहाल बच्चों के शारीरिक पोषण हेतु अण्डा वितरण कार्य को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय राशि 175.00 लाख, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् वित्तीय राशि 492.155 लाख, एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण/मरम्मत जिला दन्तेवाड़ा में बच्चो के बौद्धिक विकास हेतु 36 नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु राषि 139.63 लाख की स्वीकृति दी गयी।

सडक़ों से विकास में तेजी
इसके साथ ही जिले में सडक़ मार्गों को बेहतर बनाने के लिए भी डीएमएफ योजनान्तर्गत 62 सडक़े स्वीकृत किया गया है जिसकी लागत राशि 987.23 लाख है जिससे अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या लाभन्वित होगी। इसके अलावा 179 पुल-पुलिया निर्माण को स्वीकृत किया गया। जिसकी लागत राशि 1719.40 लाख है।

युवाओं को प्रशिक्षण
जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु नये-नये क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाषें जा रहे हैं। इस क्रम में नगर पालिका के माध्यम से जिले युवक-युवतियों को टैटू प्रशिक्षण देकर उन्हे लाभान्वित एवं रोजगार का अवसर दिया जा रहा है जिसके तहत जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से राशि 1.753 लाख, साथ ही तार बाड़ी फेंसिंग हेतु राशि 864 लाख, जेल से रिहा हुए बंदियों हेतु जीविकोपार्जन प्रशिक्षण को बढ़ावा देने हेतु राशि 25.51 लाख की स्वीकृति दी गई है।

इसके साथ ही बैठक में कृषकों के आय अर्जन हेतु व्यावसायिक पौधों का रोपण, सूचना केन्द्र स्थापना जिले में आम नागरिकों के सुविधा एवं समाधान हेतु कॉल सेंटर संचालन कार्य, डेयरी फार्म जिले में समूहों को आय में वृद्धि हेतु डेयरी फार्म संचालन कार्य के संबंध में निर्णयों को अनुमोदित किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने इन समस्त अनुमोदित कार्यों और निर्णयों को मिशन मोड में संचालित करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक  गौरव राय, वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news