धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त। गंगरेल बांध में पानी की आवक जारी है। प्रदेश का दूसरा बड़ा इस बांध में प्रति सेकंड 11267 क्यूसेक पानी की आवक है, जबकि 10 हजार 14 क्यूसेक पानी रुद्री बैराज से महानदी में छोड़ जा रहा है। बांध अभी करीब 90 फीसदी भर चुका है। खतरे के निशान से महज 1 किमी नीचे है। सहायक बांध मुरूमसिल्ली 74.75त्न, दुधावा 70.48 फीसदी व सोंढूर 72.76 फीसदी भरा है।
सावन के महीने में धमतरी समेत कैचमेंट एरिया में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस वजह से बांध में आवक लगातार बढ़ गई है। 4 अगस्त को सुबह 6 बजे गंगरेल बांध में 10 हजार क्यूसेक पानी आ रहा था, जो शाम होते तक 15218 क्यूसेक हो गया था। 32.150 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में अब तक 29.054 टीएमसी पानी भर चुका है। इसे पूरा भरने के लिए केवल 3 टीमएसी पानी की और जरूरत है।
सैलानियों की उमड़ रही भीड़
गंगरेल और रूद्री बैराज में सैलानियों की खूब भीड़ रही है। बांध के पिछले गेट कोटाभर्री साइड से भी बड़ी संख्या में लोग बांध का सुंदर नजारा देखने पहुंचे थे। यहां न्यू गार्डन, मानव वन, एडवेंचर पाइंट में सैलानियों की भीड़ देखते ही बन रही थी। इधर वनदेवी मां अंगार मोती मंदिर के ठीक पीछे बांध किनारे हनुमान जी का मंदिर है। एक चबूतरा बांध निर्माण के साथ स्थापना की गई है। बांध में 29 टीएमसी पानी भरते ही अब चबूतरा भी डूब गया है। मंदिर दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु इस सुंदर नजारा को देखते रहे।
बांधों में पानी बांध- क्षमता जलभराव प्रतिशत
गंगरेल- 32.150 28.917 90
मुरूमसिल्ली-5.839 4.397- 74.75
दुधावा- 10.192 7.231 70.48
सोंढूर 6.995 5.277- 72.56