गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अगस्त। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के किसानों एवं ग्रामवासियों के लिये महत्वपूर्ण अवसर है। राज्य शासन द्वारा इस दिन वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया था।
इसी तारतम्य में राजिम विधायक रोहित साहू ने ग्राम देवरी में और कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ग्राम सोहागपुर में हितग्राहियों के घर जाकर पीएम आवास योजना के तहत नव निर्मित आवास के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान विधायक साहू ने देवरी की निवासी सुखमत बाई के पीएम आवास और कलेक्टर ने सोहागपुर के ग्रामीण सालिक राम के पीएम जनमन आवास में पौध रोपण किया। हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सभी ने छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली के दिन खेती किसानी के पारंपरिक औजारों एवं उपकरणों का विधि विधान से पूजन किया। साथ ही जिले की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधायक और कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर पौधरोपण कर शासन के सहयोग से नए घर मिलने की शुभकामनाएं देते हुए एवं उनके घर रोपित पौधे का अच्छे से देखभाल करने की बात कही। साथ ही अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। ग्राम देवरी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।