बलौदा बाजार

230 को लौटाए गुमे मोबाइल, खिले सभी के चेहरे
05-Aug-2024 2:31 PM
230 को लौटाए गुमे मोबाइल, खिले सभी के चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 अगस्त। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर 230 गुम हुए मोबाइलों को रिकवर किया गया, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 32 लाख रुपये है। यह अभियान पुलिस टीम द्वारा जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, शक्ति, कबीरधाम, कोरिया आदि जिलों के साथ-साथ दीगर राज्य उड़ीसा, गोंदिया महाराष्ट्र से भी चलाया गया।

इस अभियान में सीसीटीएनएस प्रभारी प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक मुकेश तिवारी, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, प्रवीण यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन और अमीर राय की टीम द्वारा विशेष तत्परता, अथक प्रयास और लगन से गुम मोबाइलों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई। रविवार को 12 बजे जिला पंचायत बलौदाबाजार सभागृह में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार की उपस्थिति में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसकी आस खो चुके लोगों ने जब अपने मोबाइल को वापस पाया, तो उन्होंने जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रसन्नता व्यक्त की।

भविष्य की योजना और पुलिस की अपील

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी लावारिस मोबाइल मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा हो, तो यह मोबाइल चोरी का हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक का कर्तव्य निभाएं। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें, क्योंकि गलत हाथों में पडऩे पर इसका गलत उपयोग हो सकता है। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नवीन कानून, साइबर अपराध और यातायात नियमों के संबंध में भी जानकारी दी गई। निरीक्षक शशांक सिंह ने नवीन कानूनों में निहित प्रावधानों, प्रक्रियाओं और साइबर अपराध से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने यातायात नियमों का पालन करते हुए सुगम और सुरक्षित परिवहन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news