धमतरी
पहाड़ी के नीचे में फंसा तेंदुआ रस्सी तोड़ भागा, युवक को किया घायल
05-Aug-2024 2:43 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त। नगरी के पहाड़ी के नीचे में फंसा एक तेंदुआ रस्सी तोडक़र भाग गया। इस बीच एक युवक को घायल भी किया। कई लोग जान बचाकर भागे।
जानकारी के मुताबिक मेचका गांव के पास पहाड़ी में तेंदुआ फंसा था। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। रायपुर जंगल सफारी की टीम को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया। इस बीच रस्सी तोडक़र तेंदुआ भाग गया।
सीतानदी-उदंती अभयारण्य के उप संचालक वरुण जैन ने बताया कि मेचका में पहाड़ी के नीचे तेंदुआ के कमर में रस्सी फंस गया था। रेस्क्यू करने जंगल सफारी के डॉक्टरों की टीम बुलाई थी। ड्रोन कैमरे से शूट कराया गया।