बलौदा बाजार

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 बंदी
05-Aug-2024 2:44 PM
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अगस्त।
जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा था, ऐसे में  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से 9 बाइक को जब्त किया है। 

पूरा मामला बलौदा बाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की बहुत सारी शिकायते सामने आ रही थी। उक्त चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि एक चोर गिरोह द्वारा जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। इस गिरोह का पर्दाफाश कर इसके सदस्यों को पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर जांच में जुटी थी।

इसी बीच पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर थाना कसडोल क्षेत्र से संदेही/आरोपी करन दास, सुनील, दुर्गेश, सनी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना लवन के उक्त चोरी गये दोनों मो0सा0 के अतिरिक्त थाना गिधौरी, कसडोल एवं थाना शिवरीनारायण क्षेत्र से 07 अन्य मोटरसाइकल चोरी की घटनाओं की अंजाम देना पता चला। चारों आरोपियों से चोरी का कुल 9 मोटर साइकिल कीमती लगभग  5 लाख रुपए बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। चोरी के मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news