गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अगस्त। शनिवार को नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज की बैठक राजिम कर्मा दुर्गा माता मंदिर साहू छात्रावास परिसर में संपन्न हुई। बैठक में 7 अगस्त को श्रावण झूला के अवसर पर मंदिर में सावन झूला पर्व स्थापना, 11 अगस्त को शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं 15 अगस्त को दानवीर भामाशाह चौक में ध्वजारोहण सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भागवत साहू, संरक्षक गण मेघनाथ साहू, परदेसीराम साहू, पार्षदद्वय अजय साहू, मयाराम साहू, रवि शंकर साहू, डॉ लीलाराम साहू, लखन साहू, कन्हैया साहू, केजऊ राम साहू, रज्जू लाल साहू, गेंदलाल साहू, संतोष साहू, घनश्याम साहू, ठाकुर राम साहू, हीरा साहू, लच्छी राम, डाहरू राम, गज्जू साहू, अग्नु राम, भागी राम सहित सैकड़ों सामाजिक गण बैठक में उपस्थित थे।