रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अगस्त। रायगढ़ जिले की पुलिस ने शहर से लापता हुई बालिका को जम्मू कश्मीर से बरामद कर लिया है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाते हुए रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 20 जून 2023 को बालिका के पिता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 18 जून की रात बालिका बिना बताए कहीं चली गई है, कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 आईपीसी दर्ज कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी।
दोनों बदल रहे थे आपना लोकेशन
सिटी कोतवाली पुलिस को जांच के दौरान बालिका को सोहन सिदार (27) साल निवासी ईशानगर के द्वारा बहला-फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली। दोनों लगातार एक शहर से दूसरे शहर अपना लोकेशन बदल रहे थे।
जम्मू कश्मीर में पकड़ाए दोनों
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने बालिका व संदेही युवक का लोकेशन लिया जा रहा था जिनका बंद मोबाइल पुन: एक्टिवेट होने और लोकेशन जम्मू कश्मीर प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर कोतवाली पुलिस टीम जम्मू कश्मीर रवाना हुई। जहां हीरानगर थाना क्षेत्र के पक्का कोठा कस्बे में संदेही सोहन सिदार को हिरासत में लिया गया।
मजदूरी का काम करता था युवक
सोहन सिदार मजदूरी का काम कर रहा था जिसे पूछताछ कर बालिका तक पुलिस पहुंची दोनों को स्थानीय थाने लाया गया और फिर रायगढ़ लायी। बालिका का कथन और मेडिकल पश्चात प्रकरण में धारा 366, 376 (2)एन आईपीसी, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी सोहन सिदार की गिरफ्तारी दर्ज की गई जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।