रायगढ़

हर्षोल्लास के साथ मना हरेली पर्व
05-Aug-2024 4:51 PM
हर्षोल्लास के साथ मना हरेली पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अगस्त। पारम्परिक त्यौहारों में से एक हरेली त्यौहार, साल का प्रथम पर्व माना जाता है। हरियाली अमावस्या के दिन मनाये जाने वाले इस त्यौहार में खासकर ग्रामीण किसान ग्राम देवताओं सहित अपने कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर गाँव की खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

रायगढ़ शहर के बेलादुला स्थित देवलास चौक में हरेली पूजन बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। धर्मावलम्बी व सेवाभावी अधिवक्ता संजय दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेलादुला वासियों ने सौ वर्ष पुराने देवलास के ग्राम देवता ठाकुरदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने वार्ड सहित पूरे छत्तीसगढ़ व देश की खुशहाली, समृद्धि तथा सुख-शांति की कामना की।

इस अवसर पर संजय दास परिवार के तरफ से सभी श्रद्धालुओं को नारियल व बूँदी का प्रसाद वितरण किया गया। अपार हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दास ने बताया कि उनके नेतृत्व में रात्रि ग्यारह बजे कोसमनारा बाबाधाम के लिए विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं कांवड़ में जल लेकर मेरीन ड्राइव से गोपी टॉकीज, गौरीशंकर मंदिर, गद्दी चौक, कोतवाली तथा सती गुड़ी चौक होते हुए बाबाधाम पहुँच कर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। देवलास में हरेली पूजा के अवसर पर मनोज पटनायक, अनुज पटनायक, नरेश शर्मा, राजेंद्र मिश्रा, बैगा लाली निषाद, शशि सिंह, सुमंत आचार्य, अविनाश मिश्रा, प्रकाश देवांगन, राकेश राठौर, प्रशांत कुमार गुप्ता, मनोज डनसेना, समीर, मन्नू प्रताप यादव, मुकुंद विश्वकर्मा, हरीश पटनायक, सोनू पुरोहित व निकू साहू सहित वार्ड के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news