रायगढ़

शेयर मार्केट में लाभ का पोस्ट दिखा लाखों की ठगी, जांच शुरू
05-Aug-2024 4:52 PM
शेयर मार्केट में लाभ का पोस्ट दिखा लाखों की ठगी, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अगस्त।  रायगढ़ जिले में आनलाईन सर्च के दौरान अज्ञात व्यक्ति  द्वारा व्हाटसएप गु्रप में जोडक़र शेयर मार्केट में निवेश करने पर लाभ अर्जित करने का मोटीवेशनल पोस्ट दिखाते हुए लाखों रूपये जमा कराकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना में एक पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह संविदा कर्मचारी है। 23 मार्च को उसे एक व्हाटसएप गु्रप में गु्रप एडमिन दिया मो. नं.... द्वारा पीडि़त का को जोड़ा गया। जो की शेयर मार्केट से संबंधित गु्रप बताया गया था। पीडि़त ने बताया कि उक्त गु्रप में मुझे जोडऩे के बाद इस गु्रप में तथाकथित  प्रो. राबर्ट मार्टिनेज जो अंग्रेजी भाषा में शेयर ट्रेडिंग के संबध में ज्ञान देते थे। उन्होंने अपने मोबाईल एवं अपने लिंक  ब्रॉड कॉस्टिंग साइट के जरिये रोजाना रात 8 बजे शेयर मार्केट के संबंध में  जानकारी दी जाती थी। 15 अपै्रल को उक्त प्रोफेसर ने यह कहकर  संस्था खाता खुलवाया गया कि शेयर मार्केटिंग के लिये यह सर्वश्रेष्ट एकाउन्ट है तथा इस एकाउन्ट के मार्फत बहुत सुविधाजनक तरीके से आप शेयर मार्केटिंग कर सकते हैं।

 अलग-अलग तारीखों में जमा कराई रकम

पीडि़त ने बताया कि प्रोफेसर राबर्ट, मार्टिनेज की बातों पर भरोसा उसने 15 अपै्रल को उसके बताए अनुसार संस्था का खाता खोल लिया, जिसके बाद प्रोफेसर राबर्ट ने कई अलग-अलग बैंकों के माध्यम से मुझे शेयर ट्रेडिंग ऐप का लिंक देकर अलग-अलग बैंकों में कई अलग-अलग तारीखों में रकम जमा कराई गई, मैं अपने एसबीआई अकाउंट से 22 अपै्रल, 30 अपै्रल को दस-दस हजार रूपये, 08,09 और 21 मई को 50-50 रूपये, 22 मई को 13 लाख रूपये तथा अपने ज्वाईंट पीएनबी खाता से 26 अपै्रल, 13 मई, 20 मई को 1 लाख रूपये, 02 मई को 10 लाख रूपये व कोटक बैंक के खाता से 23 मई को 90 हजार रूपये मिलाकर कुल 29 लाख 60 हजार रूपये जमा करवाया था।

एडमिन ने मुझे गु्रप से हटा दिया

पीडि़त ने बताया कि शेयर मार्केट में अपनी जमा पूंजी लगाने के बाद शेयर का ग्रोथ एल्तास और फूड नाम के एप से देखे जाने पर उसमें अच्छी खासी ग्रोथ होना दिखता था। 30 मई को मोबाईल में गु्रप एडमिन दिया के मोबाईल नंबर से मैसेज आया कि आईपीओ डीएस सदस्यता के लिये मुझे 1 करोड़ 7 लाख 18 हजार 417 रूपये के लिये 47 लाख 11 हजार 569 रूपये अतिरिक्त जमा करना पड़ेगा। पीडि़त ने बताया कि उतना रकम नही होने की वजह से मैं उक्त रकम जमा नहीं कर सका। जिसके बाद गु्रप एडमिन ने मुझे गु्रप से हटा दिया एवं मुझसे जमा कराई गई पूरी रकम 29 लाख 60 हजार रूपये फर्जी ग्रुप की एडमिन दिया एवं उसके साथियों के द्वारा ले ली गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news