रायगढ़

पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से रेप का आरोपी फरार
05-Aug-2024 4:53 PM
पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से रेप का आरोपी फरार

 आरोपी की खोजबीन में नाकेबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अगस्त। पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ रेप का आरोपी, आरोपी की खोजबीन में पुलिस ने की सभी तरफ नाकेबंदी, दरअसल रायगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा रेप के आरोपी को मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां आरोपी पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा क्षेत्र निवासी नरेंद्र पटेल के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध था, जिसे जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लाया गया था, और थाना कोतवाली के रेप के आरोपी नरेंद्र पटेल बिर्रा जिला जांजगीर चांपा को  आरक्षक संतोष जयसवाल और कीर्ति सिंह मुलाहिजा के लिए शासकीय किरोडीमल अस्पताल लेकर गए थे, जहां आरोपी चकमा देकर फरार हो गया है।

पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी, वहीं आरोपी नरेन्द्र के जम्मू कश्मीर में होने की सूचना पर रायगढ़ से कोतवाली पुलिस की टीम जम्मू कश्मीर से उसे गिरफ्तार कर लायी थी तथा अस्पताल मुलाहिजा के लिए ले जाया गया था। इसी बीच आरोपी अस्पताल में पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोंक कर वह फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि नरेंद्र पटेल सावित्री नगर की ओर भागा है। कोतवाली व जिला पुलिस की टीम आरोपी की खोजबीन में शहर के सभी तरफ नाकेबंदी कर पतासाजी में जुट गई है।

इसके साथ ही सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, जिससे उसकी आखिरी लोकेशन ट्रेस हो सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news