गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ के लोक पर्व सर्वप्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर अंचल के सभी ग्रामों में कृषि यंत्रों एवं गौधन की पूजा-अर्चना कर सभी के स्वस्थ जीवन व अच्छी फसल की कामना की।
वहीं इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल के जिला प्रवक्ता एवं जनपद सदस्य राजेश साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ राजधानी रायपुर में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के शासकीय निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर सीएम के साथ कृषि यंत्रों की विधि-विधान से पूजा की और सभी को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग सहित अनेकों कार्यकर्ता बंधुओं-बहनों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।