सरगुजा

ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 2 युवकों की मौत
05-Aug-2024 9:26 PM
ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 2 युवकों की मौत

अम्बिकापुर, 5 अगस्त। रविवार की रात सरगुजा जिला के अंबिकापुर-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बिकापुर नगर के समीप लालमाटी के पास बाइक सवार 2 युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सोमवार दोपहर परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोटा निवासी विनोद कुमार (30) और जशपुर के फरसाबहार निवासी पंकज एक्का (24) अंबिकापुर में किराए के मकान में एक साथ रहते थे। दोनों दोस्त विनोद के घर बेलकोटा गए थे। रात करीब 8 बजे बेलकोटा से बाइक क्रमांक सीजी 15 डीवाई 1673 से अंबिकापुर आ रहे थे।

नेशनल हाइवे पर लुचकी घाट के पूर्व लालमाटी के पास बाइक सवारों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को सडक़ पर गिरा देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। रात में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दोनों युवकों के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान रात करीब ढाई बजे दोनों युवकों की मौत हो गई। उन्हें टक्कर मारने वाले ट्रक का पता नहीं चल सका है।

युवकों की शिनाख्त उनके पास रखे आधार कार्ड और मोबाइल के माध्यम से हुई। दोनों युवकों के परिजनों को सुबह सूचना दी गई। दोपहर में युवकों के परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news