बस्तर
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पकडक़र थाने भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अगस्त। नशे में धुत्त युवक ने कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, गाली गलौज कर रहा था। जानकारी लगते ही मौके पर एनएसयूआई के नेता पहुंचे, जहाँ आरोपी को पकडक़र कोतवाली थाना भेजा गया।
एनएसयूआई के छात्र नेता उस्मान रजा ने बताया कि सोमवार की सुबह कॉलेज में पढ़ाई करने पहुँची छात्राएं आपस में खड़े होकर चर्चा कर रही थी, इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त युवक पहले तो छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा, उसके बाद उन्हें अश्लील गाली गलौज करने लगा।
इस दौरान छात्राओं ने जब इसके लिए मना किया तो युवक इनसे बदतमीजी पर उतर आया। इस घटना की जानकारी कुछ लोगों ने एनएसयूआई के नेताओं को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँचे एनएसयूआई पदाधिकारी उस्मान रज़ा, महासचिव प्रदेश एनएसयूआई एम ज्योति राव, जिलाध्यक्ष ग्रामीण नीलम कश्यप, कॉलेज अध्यक्ष पंकज केवर्ट, सचिव प्रदेश एनएसयूआई शेख आयाज़ एवं अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुँचे। छात्र नेताओं ने पहले धरमपुरा चौकी में पुलिस को सूचना देने की बात कही, लेकिन कोई भी नहीं होने के कारण आरोपी को डायल 112 की मदद से कोतवाली भेजा गया है, जहां आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।