धमतरी
अब हरियाणा में खेलेंगे राष्ट्रीय स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त। बीएसपी अखाड़ा भिलाई में 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ अंडर-23 सीनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय चयन कुश्ती प्रतियोगिता हुआ। जिसमें धमतरी के अलावा छत्तीसगढ़ के 60 खिलाड़ी शामिल हुए। धमतरी के 5 खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल जीता है। अब सभी खिलाड़ी हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर धमतरी से 50 किग्रा में देविका साहू गोल्ड मेडल, 53 किग्रा में वेद कुमारी नेताम गोल्ड, 57 किग्रा में मोनिका भोयर गोल्ड, 76 किग्रा में निकिता सोनवानी ने गोल्ड, 67 किग्रा में गिरजा शंकर साहू ने गोल्ड मेडल जीता है। सभी खिलाड़ी 16 से 18 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता रोहतक हरियाणा में होगी। इसके अलावा 61 किग्रा में हर्ष चंद्रवंशी ने सिल्वर मेडल जीता। खिलाड़ी 13 अगस्त को रवाना होंगे। प्री-स्टाइल, ग्रीको रोमन व महिला प्री-स्टाइल कुश्ती के लिए विभिन्न वजन समूह में खिलाडिय़ों का चयन किया गया।