धमतरी

नारी में रेत का अवैध खनन रोकने 9 को चक्काजाम, छलकनी के 23 परिवारों ने मांगा पीएम आवास
06-Aug-2024 3:22 PM
नारी में रेत का अवैध खनन रोकने 9 को चक्काजाम, छलकनी के 23 परिवारों ने मांगा पीएम आवास

कलेक्टर को जनदर्शन में मिले 76 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त।
शासन की मंशानुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है। 
5 अगस्त को जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना और संवेदनशीलता से उन पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में प्रमुख रूप से छात्रावास मे अस्थायी प्रवेश, शाला में बच्चों को प्रवेश दिलाने, लीज समाप्त करने, पुलिस कार्यवाही करने, मोबाईल टावर के लिए एनओसी देने, ई-रिक्शा उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने, पोल हटाने, प्राथमिक स्कूल में पानी निकासी सहित गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए। 

कुरुद ब्लॉक के नारी में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन, परिवहन किया जा रहा है। इससे नर्सरी के पेड़ों की कटाई भी धड़ल्ले से जारी है। जय शक्ति गुड़ी युवा समिति नारी के ग्रामीणों ने कहा कि रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो 9 अगस्त को धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगे। चक्का जाम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला सहकारी बैंक के सामने नारी में होगा। 

झुरातराई पंचायत के आश्रित गांव छलकनी के ग्रामीणों ने पीएम आवास की मांग जिला प्रशासन से की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 60 मकानों वाले छलकनी गांव में 300 की जनसंख्या है। धमतरी से करीब 30 किमी गांव में 23 परिवार प्रधानमंत्री योजना से वंचित हैं, जबकि सभी परिवार आवास के लिए पात्रता रखते हैं। आवास के लिए बार-बार सरपंच को आवेदन-निवेदन किया, लेकिन ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। अब पंचायत से पता चला कि सभी 23 परिवारों को अपात्र घोषित कर दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news