बलौदा बाजार

नई शिक्षा नीति में नौकरी की जगह स्वरोजगार पर जोर
06-Aug-2024 3:25 PM
नई शिक्षा नीति में नौकरी की  जगह स्वरोजगार पर जोर

डीके कॉलेज दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए राजस्व मंत्री टंकराम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 अगस्त।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शासकीय दाऊ कल्याण आर्टस एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाज़ार में नई शिक्षा नीति के तहत नवप्रवेशी कॉलेज छात्र छात्राओं के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने नवप्रवेशी कॉलेज छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डा सनम जांगड़े, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जाय सवाल, स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा नेता तेसूलाल धुरंधर, नरेश केसरवानी, खोडस कश्यप सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

श्री  वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आधुनिक परिस्थितियों  के अनुरूप नई शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया है।  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव द्वारा इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं नव तकनीकी का समावेश किया गया है. तथा नौकरी की जगह स्वरोजगार पर जोर दिया जा रहा है। 

ताकि व्यक्ति आत्मनिर्भर होकर खुद को नौकरी के बजाय 10 अन्य लोगों को नौकरी प्रदान कर सके. श्री वर्मा ने रोचक प्रसंगों के माध्यम से शिक्षा में विचार के महत्व के बारे में अवगत कराया और कहा कि इस कॉलेज को संवारने की जिम्मेदारी हमारी है। हम इस कॉलेज के लिए जितना बेहतर कार्य कर सकते है उतना बेहतर कार्य हम सब मिलकर करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के होनहार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता,तहसलीदार  बलौदाबाजार, प्राचार्य डॉ.ए.आर सी जेम्स सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट