गरियाबंद
जागृति सेवा समिति ने कराया स्वल्पाहार
06-Aug-2024 3:30 PM
नवापारा राजिम, 6 अगस्त। नवापारा राजिम में सावन के तीसरे सोमवार को नगर सहित अंचल के शिव मंदिरों में जलाभिषेक,भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इसी क्रम में नगर पालिका के पास जागृति सेवा समिति के तत्वावधान में सभी भक्तों एवं कांवरियों के लिए बहुत ही स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया। जहां सैकड़ो लोगों ने स्वल्पाहार किया। वहीं बोल बम की संगीतमय प्रस्तुति चलता रहा।इस अवसर पर समिति के संरक्षक रेशम सिंह हुंदल,अध्यक्ष कमल यदु, रोहित सेन,नेमीचंद,प्रकाश,शुभम सहित समिति के सदस्य सेवादारी में लगे हुए थे।