धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 अगस्त। ब्लॉक मुख्यालय नगरी के अंतिम छोर में बसे ग्राम ठेनही में युवा एवं ग्रामीण के द्वारा पूर्वजों के याद में एक पेड़ माँ के नाम से पौधा लगाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें शिवलिंग व पीपल की पौधा को पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप मरकाम, अध्यक्षता सिरधन सोम विशेष अतिथि डीके यादव केजू राम नागेश, खोज संस्था से लोकनाथ पटेल, मीनाक्षी यादव,व विजय जैन सहित हरियर परिवार सांकरा,एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या मे बड़ चढक़र हरेली महोत्सव पौधा रोपण कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
आमंत्रित हरियर परिवार से विजय जैन ने अपने उद्बोधन मे विस्तार से ग्रामीण जन महिला,युवा साथियों को कैसे सरंक्षण एवं संवर्धन करना है उस पर फोकस किए, हरियर परिवार सांकरा के द्वारा अबतक 1500 सौ नग पौधा लगाने का अनुभव को साझा किया साथ ही साथ सभी महिला,युवा साथियों ने पौधा व टी गार्ड लगाया गया एवं अनेक खेल कूद कार्यक्रम के बाद इनाम वितरण किया।
पौधा को बचाने हेतु शपथ
हरियर परिवार सांकरा की ओर से भूपेंद्र साहू ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी ग्रामीण जन को शपथ दिलवाईं, जिसमें सरंक्षण एवं संवर्धन के साथ लोगों को जागरूकता लाने हेतु पहल की गई। इस वनांचल क्षेत्र की नयी युवा सोच का सफल आयोजन कार्यक्रम के लिये युवा बन्धुओं को हरियर परिवार सांकरा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।