बलौदा बाजार

हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स, 8 तक आवेदन आमंत्रित
06-Aug-2024 3:36 PM
हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स, 8 तक आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 6 अगस्त। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स हेतुअब आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी कर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (एसटी-एससी) युवक युवती से 8 अगस्त  की शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण हेतु कुल 100 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। बजट की उपलब्धता के आधार पर यह परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम तथा नौकरी, व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी।

यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को छात्रावास और मेस के सुविधा निशुल्क होगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाले संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट में प्रशिक्षण से संबंधित जॉब उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा। हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news