धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ की हरेली पर्व के अवसर पर युवा प्रभाग हल्बा समाज ग्राम बिरगुड़ी द्वारा शक्ति भवन में ग्रामीणों के मध्य कब्बडी, 100 मिटर दौड़, कुर्सी दौड़, हंडी फोड़, रस्साकशी, गेड़ी दौड़, जलेबी दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं रखी गयी।जिसमे ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रमोद कुंजाम,अध्यक्षता हुमन लाल बिसेन,विशेष अतिथि मोहन पुजारी,उमेश देव,अकबर कश्यप,राजेश कश्यप,अनिता मरकाम,डाकेन्द्र कश्यप,विकाश शांडिल्य, हरिकलाल समुंद,राधेश्याम नाग,अमृत नाग रहे। प्रमोद कुंजाम ने कहा हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण कृषि संस्कृति, परंपरा व प्रकृति संरक्षण से जुड़ा हुआ है। हरेली महोत्सव का उद्देश्य लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति से जोडऩा है, ताकि लोग छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति, तीज-त्योहार व परंपराओं पर गर्व की अनुभूति कर सके। आयोजनकर्ता में मुख्यरूप से बुधेस नायक,गोवर्धन नाग,शुभम गौर,अरविंद ,खेमुलाल कश्यप,खिलेश्वर नाग,विक्रांत गौर,कौशल शेष ,गौरी गौर, सुमन सोम,तिलेश्वरी देव आदि उपस्थित रहे।