रायगढ़

चलित थाने में दी ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी
06-Aug-2024 3:50 PM
चलित थाने में दी ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 अगस्त। छाल पुलिस द्वारा एसईसीएल कालोनी नवापारा छाल में चलित थाना लगाकर रहवासियों को ऑनलाइन फ्रॉड तथा विविध अपराधों से जागरूक किया गया। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को महिला संबंधित अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देकर अपराध से बचाव के तरीकों के संबंध समझाइश दिया गया।

कार्यक्रम में उन्होंने सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चलाने के दौरान ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने कहा गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने बताये।

टीआई हर्षवर्धन सिंह ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा शराब, सट्टा, जुआ में पूर्णतरू रोक लगाने पुलिस को सूचना देने अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी छाल के साथ सहायक उप निरीक्षक कैलाश दुबे, प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल तथा नवापारा कालोनी के महिला-पुरुष,  बच्चे बुजुर्ग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news