धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 अगस्त। बारिश की वजह से नगर से थोड़ी दूरी पर स्थित डंपिंग ग्राउंड का कचरा सड़ बदबू का भभका छोडने लगा है। जिसके चलते आस पास रहने एवं गुजरने वालों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। नगर से निकली गंदगी का संताप भोग रहे ग्रामीणों के लिए स्वच्छता के नारे बेमतलब सिद्ध हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुरुद नगर पंचायत में हर रोज कई ट्रेक्टर कचरा निकलता है। जिसे 2 किमी दूर कन्हारपुरी, भूसरेंगा रोड में बने डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया जाता है। बरसात में कचरा सडऩे की बदबू से कन्हारपुरी वासियों एवं इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों का बुरा हाल हो रहा है।
भुसरेंगा के प्रगतिशील कृषक हर्षवर्धन चन्द्राकर ने बताया कि नगर की गंदगी को रोज यहां लाकर डाल दिया जाता है, पॉलीथिन उडक़र कई किमी दूर जाकर खेत को बंजर बना रही है, बरसात में सडऩ और गर्मी में उठता धुआं क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।
कन्हारपुरी के राहुल चन्द्राकर, दीपक, कमलेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह को जब कचरा संग्रहण के लिए चयनित किया गया था, तब हम लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने बात नहीं सुनी। जिसका खामियाजा हम भुगत रहे हैं।
विनय, चुरामन, सागर, गंगाराम का कहना है कि खुले में फेंके गए कचरा खाने से अब तक कई गायों की मौत हो गई है, कहने को कचरा से खाद बनाने के लिए यहाँ रीसाइकल फैक्टरी लगाई गई है, जो हमेशा बंद रहती है। इस संबंध में सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने बताया कि अब उस जगह को रेलवे को सौंप दिया गया है। इसके पूर्व वहाँ से प्लास्टीक कचरे को निकाल लिया गया है। उसके बाद से वहाँ कचरा फेकना बंद कर दिया गया है। अब उस जगह की सफाई एवं समतल करने का काम रेल्वे विभाग को करना है।