धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 अगस्त। महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा में आयोजित दीक्षारंभ समारोह की शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने शिक्षा एवं जीवन में सफलता का मंत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए कालेज परिसर में माँ के नाम एक पौधा रोपा।
सोमवार को महर्षि वेदव्यास महाविद्यालय सिहाद-भखारा पहुंचे श्री चन्द्राकर ने कहा कि मैं घोषणा में नहीं काम करने में यकीन करता हूँ, बिना किसी मांग और घोषणा के कुरुद कॉलेज में 22 विषय संचालित हो रहें हैं।
आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आप लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें, चांद पाने की चाह रखोगे तो सितारे हाथ लगेगें ही। श्री चन्द्राकर ने छात्र-छात्राओं को सफलता के कई टिप्स भी दिए। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने हरख जैन ने उच्च शिक्षा एवं अन्य आधरभूत विकास कार्यों का लेखाजोखा रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आमूल चूल परिवर्तन विद्यार्थी जीवन में आएगा।
महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ संजय शर्मा ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात स्नातक प्रथम सेमेस्टर के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सिंधु बैस, भूपेन्द्र चंद्राकर, रामगोपाल देवांगन, रामस्वरूप साहू, फनेंद सिन्हा, भुवालसिंह ठाकुर, लेखराम डोंगरे, हरीश साहू, रमेश निषाद राजू सेन, रामकृष्ण नेताम, पुरषोत्तम सिन्हा आदि उपस्थित थे।