सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,6 अगस्त। यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व एवं देखरेख मे सम्पूर्ण शहर मे कुल 06 पॉइंट मे 60 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी।
पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालक, असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन से बात करने के मामलो पर एवं अत्यधिक तीव्र गति से वाहन वाहन चलाने वाले वाहन चालकों मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलो में कार्रवाई करते हुए 101 प्रकरण दर्ज कर 64300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने करने के मामले मे 13 प्रकरण दर्ज कर 6500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, असंवैधानिक पार्किंग के मामलो मे कार्यवाही करते हुए कुल 11 वाहन चालकों से 5900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के मामलों में कुल 9 प्रकरण दर्ज कर 2700/-रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। अत्यधिक तीव्र गति से वाहन वाहन चलाना पाये जाने पर 8 वाहन चालकों से 8000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन के वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5300/- समन शुल्क वसूल किया गया, साथ ही अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से 4 प्रकरण दर्ज कर 16300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।